रूण फखरूद्दीन खोखर
रूण- पंचायत समिति मूंडवा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दियावड़ी में बुधवार को जिला स्तरीय सोपक टकरा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।
प्रतियोगिता के संयोजक प्रधानाचार्य दिनेश कुमार कुलहरी ने बताया प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी रेवतराम डांगा प्रधान प्रतिनिधि द्वारा फिता काटकर किया गया, इन्होंने बताया इस प्रतियोगिता में कुल 34 टीमों ने भाग लिया है।
इस अवसर पर एडीपीसी नागौर रामकुमार कसवा, सीबीईओ मुंडवा मानाराम पचार, पीई ईओ सैनणी दिलीप कुमार सेन, ककड़ाय प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार, कड़लू प्रधानाचार्य सुभाष और आसपास के विद्यालयों के प्रधानाचार्य और गांव के नागरिक उपस्थित थे।
इस मौके पर पूर्व सरपंच तेजाराम, रामनारायण गुरलिया पूर्व सरपंच, रामप्रसाद व नागरिकों ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया। ग्रामीणों और बच्चों में इस नई प्रतियोगिता को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है कार्यक्रम का संचालन महावीर चंद्र सर्वा ने किया।