.फुलेरा (दामोदर कुमावत) श्री रेलवे राम लीला कमेटी के तत्वाधान में चल रही रामलीला में दिखाई जा रही राम लीला में राम शबरी मिलन, मेरी झोपड़ी में राम आएंगे की प्रतिष्ठा में बैठी शबरी के घर राम लक्ष्मण के आने के मंचन
को देखकर दर्शक भाव विभोर हो गये।
इसके बाद नवधा भक्ती, राम -सुग्रीव की पावक की साक्षी में हनुमान ने कराई मित्रता, बाली वध,मूर्छित बाली ने राम से कहा छुपकर तीर से मारना शूरवीरों का काम नहीं… कायर में वह दम नहीं जो नाहर से संग्राम करें…. पावन की साक्षी बाद में होती, पहले सीता से मिला देता, सुग्रीव द्वारा वानर योद्धाओं को सीता माताकी खोज में भेजना, हनुमान का लंका की ओर जाना, हनुमान वायु मार्ग से उड़ान कर लंका जाना, देवताओं द्वारा सुरसा को हनुमान की परीक्षा लेना,
हनुमान विभिषण मिलन तक की लीला दिखाई गई।
सोमवार को दिखाई गई लीला का मुख्य आकर्षण 50 फुट ऊंचे विधुत झूलते तारो पर हनुमान की उडान का दृश्य देखकर दर्शक प्रफुल्लित हो गये। मंगल वार को सीता रावण संवाद,हनुमान द्वारा अशोक वाटिका को विध्वंश करना,अक्षय कुमार वध,हनुमान रावण संवाद,लंका दहन ओर उडान द्वारा हनुमान का रामादल मे लोटने तक की लीला दिखाई जायेगी। लीला का मुख्य आकर्षण जमीन से 50 फीट ऊपर आकाश मार्ग में दिखाए जाने वाले जान जोखिम में डालकर अधम्य साहस भरा दृश्य रहता है,
जिसे देखने के लिए दूर दराज से राम भक्तों एवं जन मानस भारी संख्या में रामलीला मैदान पहुंचकर रामलीला का विभिन्न दृश्यों के साथ श्री राम के चरित्र का लोचन सुख प्राप्त करते हैं। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर फुलेरा रेलवे के सभी विभागों का सभी प्रकार का सहयोग मिलता है व नगर पालिका मंडल का भी सहयोग विशेष रूप से मिलता है वहीं स्थानीय कलाकारों द्वारा निशुल्क रूप से अपनी सेवाएं देकर इस परंपरा को निभा रहे हैं।
.