लोकपाल भण्डारी
रिया बड़ी के निकटवर्ती ग्राम बग्गङ- स्थानीय विद्यालय रा उ मा वि बग्गङ में राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह श्री श्री सुखदेव जी महाराज के प्रवचन एवं आशीर्वाद के साथ सम्पन्न हुआ।
संतो ने खिलाङियों को मेडल पहनाकर एवं कबड्डी किट वितरण कर आंध्रप्रदेश खेलने के लिए रवाना किया। छः दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं के लिए भोजन की व्यवस्था करने पर रामप्रताप जाजङा पूर्व प्रधान एवं हनुमान प्रसाद राव को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
रामरतन जाजङा पूर्व सरपंच ने सभी छात्राओं को शूज एवं ग्राम पंचायत बग्गङ ने ट्रैक शूट वितरण किये।भामाशाह काना राम बेनिवाल,छोटू राम बेनीवाल, बस्ती राम जाजङा,रामरतन पारीक, अर्पित बेनिवाल को सम्मानित किया गया। ग्राम वासियों ने जे सी बी से पुष्प वर्षा करके एवं डी जे की धुन के साथ बङे उत्साह से टीम को विदा किया।