एन डब्ल्यूआर ई यू रेलवे कर्मचारी हितों में सदैव तत्पर:-मुकेश माथुर।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) रेलवे को ऑपरेटिव बैंक चुनाव को लेकर शुक्रवार को जयपुर मंडल मंत्री मुकेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में यूनियन समर्थित जयपुर कोऑपरेटिव बैंक संचालक पद के प्रत्याशी गोपाल मीणा चुनाव चिन्ह (टेबल लैंप) बेलट 2, देशराज सिंह चुनाव चिन्ह (टेलीविजन) बैलेंस नंबर 3, तथा राजेश वर्मा चुनाव चिन्ह (गैस सिलेंडर) बेलट नंबर 8 के पक्ष में वोट व समर्थन देने के लिए यूनियनपदाधिकारी एवं समर्थकों ने शुक्रवार को प्रातः 9:00 बजे केपी सिंह स्टेडियम में सी एच आई,
माइक्रोवेव टावर व टेलीकम्युनिकेशन स्टाफ से जनसंपर्क किया, 10:30 बजे आरआरसी और आईसीटी के कर्मचारी से मुलाकात की, तथा 11:30 बजे डीआरएम ऑफिस में सभी विभागीय कार्यालय में कर्मचारियों से रूबरू होकर यूनियन समर्थित बैंक प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया, तथा लंच के बाद उत्तरपश्चिमरेलवे मुख्यालय पहुंच कर तीनों प्रत्याशियों सहित सभी विभागीय कार्यालयों में कर्मचारियों से मुलाकात कर यूनियन प्रत्याशियों के पक्ष में मत दान करने काआग्रह किया,
इस अवसर पर एन डब्ल्यू आर ई यू महामंत्री मुकेश माथुर, कार्यकारी अध्यक्ष विनीत मान से तीनों प्रत्याशियों ने विजय श्री का आशीर्वाद लिया, इस मौके पर जोनल महामंत्री मुकेश माथुर ने उपस्थित कर्मचारियों के समूह को बताया कि एम्पलाई यूनियन सदैव कर्मचारी हितों के लिए तत्पर रही है और रहेगी उन्होंने कहा केंद्रीय कर्मचारी हो या राज्य कर्मचारी उनके और उनके परिवार जनों के हितों के लिए यूनियन सदैव संघर्षरत रही है।
यह समय उपलब्धियां गिनाने का नहीं चुनाव को बेहतरीन समर्थन देकर सुचारू रूप से संपन्न करना हम कर्मचारी के हितों के लिए ही यह किया जा रहा है, उन्होंने सभी को यूनियन के समर्थित प्रत्याशियों को विजय श्री दिलाने का आग्रह किया, जिससे कर्मचारी संगठन और मजबूत होगा। इस मौके पर सतीश ज्याणी, अशोकचौधरी, अजीतसिंह, सुभाषपारीक,पारुलमाथुर, महेश मीणा, सोनल माथुर, महेशबोहरा, सहित यूनियन के जांबाज पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।