केन्द्रीय विद्यालय में मनाया ‘हिन्दी पखवाड़ा’ विद्यार्थियों के पारितोषिक पाकर खिले चेहरे।

हिंदी देश की विविधता को एकजुट करती है:-प्राचार्य एन एस यादव
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
केंद्रीय विद्यालय फुलेरा में हिंदी पखवाड़ा 1 सितंबर से15 सितंबर 23 तक बड़ी धूमधाम से मनाया गया। हिंदी फगवाड़ा का उद्घाटन केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र सिंह यादव ने किया।
प्राचार्य नरेन्द्र सिंह यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिन्दी भारत की सबसे बड़ी और अधिक बोली जाने वाली भाषा है, जो देश की विविधता को एकजुटकरती है। इसके अलावा, हिंदी वैश्विक रूप से भारतीयोंकी पहचान का भी प्रतीक है,

जिससे उन्हें विदेशों में भी आपातकालीन संदर्भों में मदद मिलती है कार्यक्रम प्रभारी बंशीधर वर्मा ने बताया कि हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत 1 सितंबर से 15 सितंबर 23 तक विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएँ एवं कार्यक्रम आयोजित किए गए। हिन्दी पखवाड़ा 2023 के अंतर्गत कक्षा प्रथम से लेकर कक्षा 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए हिन्दी सुलेख, हिन्दी वर्तनी लेखन, हिन्दी निबंध लेखन, हिन्दी नारा लेखन, हिन्दी आशुभाषण, पुस्तक समीक्षा, चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता, कवि-सम्मेलन एवं शिक्षक कर्मचारियों के लिए तकनीकी शब्दावली आदि प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई।

प्रियंका चौधरी, सिमरन कुशवाहा, चहल सैनी, वृंदा कुमावत, महिमा शुक्ला, अंकित आनंद, प्रतीक्षा कुमावत अंजली (सुलेख प्रतियोगिता), भूपेन्द्र वर्मा,वेदांत पालीवाल, सरिता, अनिरुद्ध, ईरम कुरैशी, माही शर्मा,काजल कुमावत,हर्षित सूत्रधार, दिव्यांशु, नीलेश, कोमल, तृप्ति पालीवाल, इशिका शर्मा (वर्तनीलेखन)अक्षिता दीक्षित, पारूल जांगिड़ (कहानी कथन) माही प्रजापति, इशिका शर्मा (निबंध लेखन), निधि शेखावत,पारूल जांगिड़ (पुस्तक समीक्षा), सृष्टि शर्मा, पूनम (काव्य पाठ), अक्षिता दीक्षित, ट्विंकल (नारा लेखन), विनेश कुमावत, तनुश्री कुमावत, इशिका शर्मा (प्रश्नोंत्तरी) आदि विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

आयोजित कवि- सम्मेलन में शिवांगी बिदुआ, मंजू सिंह, बृजेश कुमावत, ज्योति पाराशर, धीरज दुबे, राजकुमार जिन्दोलिया आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी कविता वाचन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।शिक्षक कर्मचारियों के लिए तकनीकी शब्दा वली लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आठ शिक्षक- शिक्षिकाओं सुश्री शिवांगी, मंजू सिंह, दीपिका कुमावत, रचना चौधरी, शशिबाला शर्मा, हीरा लाल बुनकर, बृजेश कुमावत एवं नरेन्द्र कुमार शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पखवाड़े के समापन समारोह के अवसर पर लगभग 100 से ज्यादा विजेता प्रतिभागियों को कार्यवाहक प्राचार्या विधि माथुर के कर कमलों से पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम प्रभारी बंशीधर वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम का संचालन राजकुमार जिन्दोलिया ने किया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer